Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2012

ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी

बंद कमरों से झांकती ये ज़िन्दगी, तुम से कभी तो मुझ से कभी,  कुछ मांगती ये ज़िन्दगी... हर पल, हर लम्हे में कुछ कहेती है, कभी कुशी तो, कभी गम को सहेति है... कहेना तो बहुत कुछ चाहती है, पर संसार के अन्गिन्नत परदों में कही, सिमट कर ही रह जाती है... फूल की कलि से ताज़ी थी,  जब नन्ही सि थी... ना जाने कितने सपने बुना करती थी, बादलो की सवारी, तो कभी तारो को छुने, की चाहत रखा करती थी...  पर जैसे जैसे बड़ी हुई, तो वो ताज़गी कही खो सि गई... बादल भी वही है, तारे भी वही, पर वो सपने देखने से, जाने क्यों डरने लगी है... बंद कमरों से झांकती ये ज़िन्दगी, तुम से कभी तो मुझ से कभी,  कुछ मांगती ये ज़िन्दगी...

Unbecoming

All restless hearts on Earth, Running day in and day out... Some running away from the fear, Some running towards the comfort, All running in the direction of Oasis, Whose existence is just an illusion... All trying to grab the sand in their fist, Whose ultimate nature is to slip off... All trying to touch the horizon, Which stands far off, No matter how close it looks... You, me, all of us, together, we all, desire to come back home, home, the origin as well as the ultimate goal...